Suresh Prabhu (Minister of Railways)

मुझे ये जानकर अत्यंत ख़ुशी हो रही हे किआर्ट एवं रिदम फाउंडेशनसरहदें कार्यक्रम के माध्यम से उन महिलाओं,विशेष तौर से उन वीर सपूतो की पत्निया माताओं औरबहनो को वीरांगनाओं के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा हेजिनकी बदौलत हमारे जवान सरहद पर दुश्मन से लोहा लेतेहुएशहीद हो गएइस मोके पर आर्ट एंड रिदम् जिस स्मारिका का विभोजन करने जा रही हे उसके लिए में सोनालीशर्मा जीको सुभकामनाये देता हूँ और उम्मीद करता हूँ की ये स्मारिका हमारी समाज की उन वीरांगनाओं के समर्पण की कहानी को जन-जन तक ले जाएगी जिनका देश के लिए त्याग हमारे शहीद जवानो से किसी भी मामले में कम नही हे!

मुझे ये जानकर अत्यंत प्रन्संता हो रही हे की इस अवसर पर सरहद शीर्षक से सोनाली शर्मा द्वारा रचित नृत्य नाटिका जिसका नृत्य-निर्देशन गुरु श्री राजेंदर गंगानी द्वारा किया जा रहा हे सभी के लिए प्रेरणा व् ऊर्जा का स्रोत बनेगी इस नाटिका के लिए सोनाली शर्मा उनके गुरु एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों को ढेरो सुभकामनाएँ!
scaned message 006

Scroll to Top