Kalraj Mishra (Minister of Micro, Small & Medium Enterprises)

मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्ताहोरही हे कि आर्ट एंड रिदम फाउंडेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में दिनांक 28 दिसंबर, 2015को आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया हे
दिनांक 28 दिसंबर, 2015 कोसरहदें कार्यक्रम के माध्यम से उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा हे जिन्होंने देश क लिए शहीद के रूप में अपने पति, भाई और पिता केदेश के लिए बलिदान दिये जाने क बाबजूद अपना धैर्य नही खोया और पूरी ड्ढड़ता के साथ न केवल अपने परिवार को संभाला,अपितु अपने कठोर परिश्रम से समाज में वो मुकाम हासिल किया जो ओरो क लिए एक मिसाल हेमहिलाओं के उत्थान में इस संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हे

में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा महिलाओं के सम्मान में प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सफल प्रकाशन की कामना करता हूँ
scaned message 001

Scroll to Top