आर्ट एवं रिदम फाउंडेशन के रूप में श्रीमती सोनाली शर्मा व् श्रीमती सुदेश शर्मा के सयुक्त प्रयास से एक ऐसे कार्यक्रम की रुपरेखा राखी गयी हे जिसके बारे में समाज में अभी तक बहुत कम कार्ये हुए हे मुझे ये जानकर अत्यंत ख़ुशी हो रही हे कि सरहदें कार्यक्रम के माध्यम से उन महिलाओं के बात की जा रही हे जिन्होंने देश के लिए बहुत बड़ा त्याग किया हे विशेष तौर से उन वीर सपूतो की पत्निया माताए और बहने जिनकी बदौलत हमारे जवान सरहद पर दुश्मन से लोहा लेते हे मुझे ये जानकर गर्व महसूस हो रहा हे जिन वीर सपूतो ने देश क लिए सहादत दी हे उनकी पत्नियों बहनो और माताओं को वीरांगनाओं के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा हे इस मोके पर आर्ट एंड रिदम् जिस स्मारिका का विभोजन करने जा रही हे उसके लिए में सोनाली जी सुभकामनाये देता हूँ और उम्मीद करता हूँ की ये स्मारिका हमारी समाज की उन वीरांगनाओं के समर्पण की कहानी को जन-जन तक ले जाएगी जिनका देश के लिए त्याग हमारे शहीद जवानो से किसी भी मामले में कम नही हे!

मुझे ये जानकर अत्यंत प्रन्संता हो रही हे की इस अवसर पर सरहद शीर्षक से सोनाली शर्मा द्वारा रचित नृत्य नाटिका जिसका नृत्य-निर्देशन गुरु श्री राजेंदर गंगानी द्वारा किया जा रहा हे सभी के लिए प्रेरणा व् ऊर्जा का स्रोत बनेगी इस नाटिका के लिए सोनाली शर्मा उनके गुरु एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों को ढेरो सुभकामनाएँ!
scaned message 009

© 2015 All Right Reserved. | Powered by : Dion Digital Design
Top
Follow us: