Manohar Parrikar(Minister of Defense, India)

यह हर्ष का विषय हे कि आर्ट एंड रिदम फाउंडेशन द्वारा को आयोजित सरहदें कार्यक्रम के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा हे
मेरा मानना है कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जान की बाजी लगा देने वाले वीर सपूतो की पत्नियों, बहनो और बेटियो पर केंद्रित इस कार्यक्रम से समाज को प्रेरणादायक सन्देश जायेगा की कठिन परिस्तिथियों के दौरान भी जीवन को गौरव के साथ किया जिया जा सकता हे
मैं आर्ट एंड रिदम फाउंडेशन के इस कार्यक्रम और स्मारिका के सफल प्रकाशन क लिए बधाई एवं सुभकामनाये देता हूँ
manohar parikar . 001

Scroll to Top